DM ने दिया निर्देश संक्रमितों की पहचान कर दवा वितरण में लाये तेजी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव व प्रभावी नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों संग इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि सर्विलांस टीमें, आरआर टी टीमें, ग्राम निगरानी समितियाँ पूरी मुस्तैदी से कोविड लक्षण युक्त मरीजों को चिह्नित कर उनको अविलंब दवा उपलब्ध कराएं। ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों व ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर दवा वितरण का कार्य व टेस्टिंग का कार्य कराएं।
उन्होंने कहा हर कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही कत्तई न हो। इसके साथ ही ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में व्यापक रूप से साफ़ सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, अपर चिकित्साधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*