जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सभी दलों के नेताओं के साथ डीएम की मीटिंग, चुनाव आचार संहिता को लेकर होगी चर्चा ​​​​​​​

चंदौली जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव संबंधित तैयारी पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के निगरानी बढ़ गई है। साथ ही शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से तरह-तरह की तैयारी कर रहा है।
 

चंदौली लोकसभा का चुनाव

सभी दलों के नेताओं की मीटिंग

सोमवार के डीएम ऑफिस में होगी मीटिंग

चंदौली जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव संबंधित तैयारी पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के निगरानी बढ़ गई है। साथ ही शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से तरह-तरह की तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बड़े राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ-साथ, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

 बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता के पालन और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जाने को लेकर उनके साथ के साथ विमर्श करेंगे। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से सुझाव मांगेंगे।

इस बारे में जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु दिनांक 18 मार्च 2024  दिन सोमवार को श्याम 4:00 बजे जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि प्रतिभाग कर सकते हैं। 

इस बारे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष से यह अपेक्षा की गई है कि उक्त बैठक में स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से प्रतिभाग करने का कष्ट करें, ताकि आम चुनाव चुनाव को लेकर आवश्यक जानकारी साझा की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*