जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समीक्षा बैठक में कई निर्देश, आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला ले जाने का आदेश

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।
 

शासन की प्राथमिकताओं की समीक्षा

विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक

निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की भी चर्चा

चंदौली जिले की  जिलाधिकारी ईशा दुहन ने शुक्रवार शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का पूरी पारदर्शिता व समयसीमा के अंतर्गत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों मिलना सुनिश्चित हो। निर्माणाधीन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति व कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान योजनान्तर्गत छूटे हुए लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अत्यन्त धीमी पाए जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए सटीक रणनीति बनाकर आशा कार्यकर्त्रियों तथा पंचायत सहायकों को सक्रिय कर तेजी से गोल्डेन कार्ड बनाए जाने के कड़े निर्देश दिए। 

कहा कि ऐसे परिवार जिनमे एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है प्राथमिकता के आधार पर उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठकों में बार बार निर्देशित किए जाने के बाद भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार आशाओं व प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को कठोर चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त रूप से कहा कि आगे ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अपेक्षित प्रगति हर हाल में सुनिश्चित हो, मुख्य चिकित्साधिकारी इसकी अपने स्तर से दैनिक समीक्षा कर अवगत कराएंगे। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों का निर्माण तेजी से पूर्ण कराकर हैंडओवर कराने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसीज को दिया। 

निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर अविलंब हैंडओवर कराने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से फंक्शनल होने चाहिए, सभी में पानी के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहनी चाहिए। उन्होंने पंचायत राज विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत भवनों पर रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिव व अन्य संबंधित कर्मचारी निर्धारित समय तक अवश्य उपस्थित रहें, इसका अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अमृत योजना के अंतर्गत विभिन्न पार्कों में कराए जा रहे कार्यों को तेजी से पूर्ण कराए जाने तथा कराए गए कार्यों का टेक्निकल टीम गठित कर सत्यापन कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने समस्त नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र किए जाने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष आवासों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने की कारवाही किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अवशेष शत प्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य एक माह के अंतर्गत पूर्ण करा लिया जाय। मनरेगा से प्रत्येक विकास खंडों में  मिनी स्टेडियम बनाए जाने हेतु कॉमन डिजाइन अविलंब तैयार कराकर प्रस्तुत करने तथा उपयुक्त भूमि को चिह्नित करने के निर्देश परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास को दिया। 

जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में कराए जाने वाले निर्धारित कार्यों को तेजी से पूर्ण कराकर संतृप्त कराने के निर्देश दिए।कहा की जिन परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्री वॉल नहीं है, ऐसे विद्यालयों में बाउंड्री वॉल का निर्माण तेजी से करा लिया जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन समस्त सड़को को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य कराकर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने सस्ते गल्ले/कोटे की रिक्त/निलंबित दुकानों को नियमानुसार शीघ्र आवंटित कराने की कारवाही हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में मत्स्य पालन हेतु लक्ष्य के सापेक्ष समस्त तालाबों के आवंटन की कार्यवाही तेजी से कराने हेतु मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने वृद्धा,निराश्रित विधवा, दिव्यांग्जन पेंशन आदि योजनाओं के लंबित पात्र आवेदन पत्रों के नियमानुसार स्वीकृति की कार्यवाही अविलंब किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सोशल सेक्टर की समस्त पेंशन योजनाओं के शत प्रतिशत लाभार्थियों के आधार सीडिंग का कार्य तेजी से करा लिए जाने के निर्देश दिए। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का समयान्तर्गत निस्तारण हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला कल्याण को निर्देशित किया। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष शेष आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाते हुए समयसीमा के अंतर्गत पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को ऋण वितरण में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने, श्रमिक पंजीयन में और अधिक प्रगति लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने, श्रमिक योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति की कार्यवाही समयान्तर्गत करा लिए जाने, सहकारी देयों की वसूली में अपेक्षित प्रगति लाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

उन्होंने ए आर कापरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में खाद वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसानों को सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु रोस्टर के अनुसार नहरों के संचालन तथा टेल तक पानी पानी पहुंचाने की कार्यवाही किए जाने के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया।  जनपद में निर्माणाधीन सेतुओ के निर्माण कार्य में तेज प्रगति लाने के निर्देश दिए। लघु सेतुओं के निर्माण कार्य में लापरवाही तथा अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित पी डब्ल्यू डी के अभियंता को कठोर चेतावनी जारी करने के साथ ही अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में हीलाहवाली व टालमटोल करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही किया जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत स्वीकृत दावों के सापेक्ष किसानों को भुगतान की कार्यवाही किए जाने के संबध में जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं को ठंढ से बचाने के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्यवाही करते हुए कॉउकोट पहनाने, पर्याप्त अलाव, चारे पानी व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लगातार अभियान चलाकर छुट्टे पशुओं को आश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि कहीं भी छुट्टे/निराश्रित पशु घूमते हुए नहीं दिखने चाहिए।

      इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी,पीडी डीआर डीए, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला कल्याण, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला अल्पसंखक अधिकारी, ए आर कापरेटिव, अधिशासी अभियंता सिंचाई, पी डब्ल्यू डी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*