अबकी साल में 76 पीड़ित व्यक्तियों को दी गयी 54 लाख 87 हजार की सहायता
समीक्षा में पुलिस को निर्देश
अनुसूचित जाति, जनजाति के मामले की जांच
तेजी से जांच कर करें निस्तारण
चंदौली जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना अंतर्गत जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 अब तक योजना के अंतर्गत हत्या, मृत्यु, छेड़खानी, लैंगिक शोषण, अपमान, मारपीट आदि से संबंधित 76 पीड़ित व्यक्तियों को 54 लाख 87 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जा चुकी है।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना के अंतर्गत पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यक कार्रवाई कराते हुए लाभ उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशा के हिसाब से पीड़ितों को आर्थिक मदद मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग में अधिक संख्या में प्रकरण लंबित होने पर सभी का तेजी से निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*