जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए नवेले डीएम साहब ने अपनी आंखों से देखा परीक्षा केन्द्र, पकड़ी एक बड़ी खामी

 साथ ही साथ उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को इस बात का भी निर्देश दिया कि परीक्षा देने आ रहे सभी बच्चों की सही तरीके से तलाशी की जाए, जिससे कोई भी बच्चा नकल सामग्री लेकर विद्यालय परिसर में न आने पाए।
 

आदर्श इंटर कॉलेज माटीगांव के परीक्षा केंद्र का दौरा

जिलाधिकारी ने दिए केन्द्र पर तैनात सभी लोगों के लिए निर्देश

बिना  आई कार्ड के परीक्षा केन्द्र पर न दिखे कोई कर्मचारी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा का हाल देखने के लिए आदर्श इंटर कॉलेज माटीगांव के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कक्ष का अवलोकन करते हुए सभी को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक को इस बात का निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों के साथ-साथ परीक्षा ड्यूटी करने वाले अध्यापकों के द्वारा अपना आई कार्ड जरूर लगाए रहना चाहिए।

DM Nikhil T Funde

 साथ ही साथ उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को इस बात का भी निर्देश दिया कि परीक्षा देने आ रहे सभी बच्चों की सही तरीके से तलाशी की जाए, जिससे कोई भी बच्चा नकल सामग्री लेकर विद्यालय परिसर में न आने पाए। इस दौरान बच्चों के लिए पीने के लिए शुद्ध पेयजल और कमरे के अंदर प्रकाश की व्यवस्था पर भी चर्चा की।

DM Nikhil T Funde

 उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होनी चाहिए। अगर ऐसी शिकायत मिली तो परीक्षा केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों और केंद्र व्यवस्थापक से कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। किसी भी हालत में कोई भी बाहरी व्यक्ति पाया गया तो इस संदर्भ में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक और उनके विभाग के कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के कई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*