जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने किया नगर निकाय कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, गायब मिलीं प्रभारी

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने  कंट्रोल कक्ष की प्रभारी अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जतायी और उनका स्पष्टीकरण जारी करते हुए ऐसी लापरवाही न करने की बात कही।
 

अनुपस्थित मिलीं प्रभारी अधिकारी तो नोटिस जारी

जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

 चुनाव में लापरवाही बरतने का मामला

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण में कंट्रोल कक्ष की प्रभारी अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी अनुपस्थित पाई गयीं। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

DM Notice

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन कंट्रोल रूम गठन किया गया है। कट्रोल रूम दूरभाष न.05412-262100 एवं 05412-260149 है। इस नंबर पर नगर निकाय निर्वाचन-2023 से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है। उन्होंने निर्वाचन कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को सजग रहने का निर्देश दिया। 

DM Notice

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने  कंट्रोल कक्ष की प्रभारी अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जतायी और उनका स्पष्टीकरण जारी करते हुए ऐसी लापरवाही न करने की बात कही।

DM Notice
  इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी  उमेश मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*