जिलाधिकारी ने नामांकन के पहले इन बातों का ध्यान रखने के दिए निर्देश, ई-बुक पढ़ना भी बहुत जरूरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर 13 व 15 अप्रैल को नामांकन की तिथि निर्धारित है। इसको देखते हुए नामांकन स्थलों/ विकास खण्ड मुख्यालयों पर भीड़ होने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाने की बात कही है। इसके साथ जरूरी बातों के लिए सजग रहने का फरमान सुनाया है, ताकि चुनाव में किसी तरह की कोई शिकायत न मिले।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रट सभागार में समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार समुचित बैरिकेटिंग की व्यवस्था का पड़ताल मौके पर जाकर कर लें। साथ ही सभी संबंधित आर ओ/ ए आर ओ नामांकन स्थलों पर पहुंच कर नामांकन की तैयारियों को देख लें। जहां कहीं भी थोड़ी बहुत कमी हो तत्काल ठीक करा लिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था अवश्य रहे। थर्मल स्कैनर, मास्क सेनेटाइजर आदि का प्रबन्ध सुनिश्चित रहे। नामांकन के दौरान अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो और अनुमन्य व्यक्तियों के अतिरिक्त नामांकन कक्ष में कोई प्रवेश न करे। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो।
सभी संबंधित अधिकारी पंचायत निर्वाचन संबंधी ई-बुक का गहनता से अध्ययन अवश्य कर लें, जिससे निर्वाचन कार्य को कराने में सहजता रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*