पांच ब्लाकों के इन 10 गांवों में महिलाएं चलाएंगी कोटे वाले राशन की दुकान, DM का फरमान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिले में रिक्त पड़ी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का आवंटन किया जाएगा। बरहनी, नियामताबाद, धानापुर, चहनियां, चकिया व शहाबगंज ब्लाक में कोटे की 10 दुकानें रिक्त पड़ी हैं। इससे कार्डधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चले कि जिलाधिकारी ने दुकानों के आवंटन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं। नोडल अधिकारियों की देखरेख में ग्राम पंचायतों की खुली बैठकें होंगी। वहीं पारदर्शितापूर्ण ढंग से कोटेदारों का चयन किया जाएगा। बरहनी ब्लाक के बकौड़ी व तेजोपुर गांव में दुकान का प्रस्ताव कराने के लिए चार व छह जनवरी, नियामताबाद के जगदीशपुर, धानापुर व चहनियां के हिनौता में चार जनवरी, चकिया के गौरी में चार और बलिया खुर्द में सात जनवरी, शहाबगंज के मसोई में चार, किड़हिरा में छह और बनरसिया में सात जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
डीएम ने कोटे की दुकानों के आवंटन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वरीयता देने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारियों की देखरेख में ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्ताव मांगे जाएंगे। सभी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। हालांकि यदि किसी समूह ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए दावेदारी पेश की तो वरीयता के आधार पर उसे ही कोटा का आवंटन कर दिया जाएगा। समूह की महिलाओं को तय मानक पूरे करने होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*