जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑपरेशन कायाकल्प के अधूरे कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश, शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों के कायाकल्प कार्यों में देरी हो रही है, वहां ब्लॉक और तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर जाकर वास्तविक समस्याओं का पता लगाएं और तत्काल समाधान करें।
 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में निर्देश

एबीएसए और बीडीओ के बीच दिखी तालमेल की कमी

चंदौली जिले में शिक्षा की गुणवत्ता, आधारभूत सुविधाओं के विकास और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर कमर कस ली है। शुक्रवार, 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले भर के शिक्षा अधिकारियों को साफ संदेश दिया गया कि अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कई स्कूलों में बाउंड्री वॉल, फर्नीचर और दिव्यांग शौचालय जैसे जरूरी काम अभी बाकी हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं। जिन स्कूलों में शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था नहीं है, वहां एबीएसए और बीडीओ समन्वय कर काम को जल्द पूरा कराएं।

निरीक्षण में लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों के कायाकल्प कार्यों में देरी हो रही है, वहां ब्लॉक और तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर जाकर वास्तविक समस्याओं का पता लगाएं और तत्काल समाधान करें। उन्होंने साफ कहा कि अधिकारी सिर्फ कागजों में काम पूरा दिखाकर बचने की कोशिश न करें, बल्कि विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण भी अवश्य करें।

शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए रैलियों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें ताकि अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों का माहौल इतना अच्छा बनाया जाए कि बच्चे खुद पढ़ाई के लिए उत्साहित हों।

खराब प्रदर्शन पर कड़ी कार्रवाई
बैठक के दौरान जब चहनियां विकासखंड के खराब प्रदर्शन की जानकारी सामने आई तो मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी चहनियां को हटाने का निर्देश दिया और उनकी जगह किसी मेहनती अधिकारी को नियुक्त करने को कहा। इसके अलावा मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा में जिला समन्वयक नीरज कुमार सिंह के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और अगले सप्ताह दोबारा समीक्षा बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

छात्रों के उत्साहवर्धन से जुड़ा सराहनीय कदम
बैठक से पहले जिलाधिकारी ने चकिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम, द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बच्चों ने नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पीटी का शानदार प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके हौसले को बढ़ाया।

मौजूद रहे ये अधिकारी
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई के राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, उप जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड विकास अधिकारीगण और खंड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि अगली बैठक तक सभी अधूरे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी ताकि जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रयासों को धरातल पर उतारा जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*