जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

P2 वार्ड व आक्सीजन प्लांट को शुरू करने के लिए डीएम ने दिया निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में कोरोना वायरस के आगामी लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण द्वारा पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रदेश सरकार के मंसानुसार जिला चिकित्सालय में P2 वार्ड के निर्माण से संबंधित उपेक्षित चिकित्सकों के साथ बैठक कर चल रहे तैयारियों से
 
P2 वार्ड व आक्सीजन प्लांट को शुरू करने के लिए डीएम ने दिया निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में कोरोना वायरस के आगामी लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण द्वारा पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रदेश सरकार के मंसानुसार जिला चिकित्सालय में P2 वार्ड के निर्माण से संबंधित उपेक्षित चिकित्सकों के साथ बैठक कर चल रहे तैयारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग हॉस्पिटल में 100 बेड का P2 वार्ड स्थापित किया जा रहा है उसके आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि P2 वार्ड को तेजी से पूर्ण कर संचालित किया जाए ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, पाइपलाइन की तत्काल आवश्यकता है इसे तत्काल प्रारंभ कर दिया जाए।

वहीं जिलाधिकारी ने बताय कि आम जनता के द्वारा चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी करने में लापरवाही बरतने की शिकायत पर निरीक्षण किया गया जिसमें सभी को सख्त निर्देश देते हुए चिकित्सकों को मरीजों से समन्वय बनाकर बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिया गया।

P2 वार्ड व आक्सीजन प्लांट को शुरू करने के लिए डीएम ने दिया निर्देश

इस दौरान डीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी इसके लिए शासन पूरी सख्त है जिलाधिकारी द्वारा कैश बुक व आहरण वितरण से संबंधित पत्रावली मांगे जाने पर लिपिक अमिकेश द्वारा समुचित जानकारी नहीं दिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने लिपिक के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर ओवरराइटिंग हस्ताक्षर पर बेहद नाराजगी व्यक्त की।

वहीं आउटसोर्स कर्मियों के पटल की जानकारी ली। साथ ही जिला अस्पताल में कितने चिकित्सक पॉजिटिव हुए, कितने कार्यरत हैं इसकी भी जानकारी ली। कुछ कर्मचारियों व डॉक्टर के अनुपस्थित होने के बाद भी वेतन का भुगतान होने पर बेहद नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी द्वारा स्टॉक रजिस्टर व कैसबुक रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हिदायत देते हुए लिपिक अमिकेश को पत्रावलीयो को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। केएनसी वार्ड को स्टाक रूम में तब्दील करने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाई।

इस मौके पर कर्मचारी सूर्य नारायण द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया कहां विभागीय कार्यों में लापरवाही, कत्तई बर्दाश्त नहीं। जिला चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई समुचित न रहने व निष्प्रयोज वाले सामानों का नीलामी न करने पर बेहद नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही साफ-सफाई के साथ उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*