जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला पोषण समिति की बैठक में पोषण ट्रैकर एप पर डाटा फीडिंग पर जोर

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सभी भवनों को पूरी गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कार्य पूर्ण कराया जाए इसके लिए लगातार मानिटरिंग सुनिश्चित हो। 
 

 इस माह 17 सैम श्रेणी के बच्चे चकिया पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती

 बच्चों को आयरन की गोली बांटने का फरमान

 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण पूरी गुणवत्ता से करने का आदेश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिलाधिकारी को जिला स्तरीय बैठक में विभागीय पोषण कार्यक्रमों के सभी बिंदुओं की प्रगति एवं कार्यवाही से समिति को अवगत कराया । 

डीपीओ ने समिति को अवगत कराया कि अप्रैल माह में विभागीय पोषण ट्रैकर एप पर वजन लंबाई फीडिंग गृहभ्रमण तथा विजिट टीकाकरण सत्रों के आयोजन की फीडिंग 95% से ऊपर है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इस माह 17 सैम श्रेणी के चिह्नित कुपोषित बच्चों को चकिया पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आरबीएस के टीम के साथ कुपोषित बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलकर कुपोषित बच्चों को एनआरसी चकिया में भर्ती करा कर बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। 

Dm review District

गर्मियों में आयरन की गोली बच्चों में शत प्रतिशत वितरित कराकर खिलाया जाना सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सभी भवनों को पूरी गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कार्य पूर्ण कराया जाए इसके लिए लगातार मानिटरिंग सुनिश्चित हो। 
         
जिलाधिकारी ने एनआरसी चकिया में उपलब्ध बेड्स के सापेक्ष कम संख्या में चिंहित सैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराये जाने पर बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वास्थ्य एवं पोषण विभागों के सभी स्तर के अधिकारी और कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित करके प्रति माह सभी चिह्नित सैम बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित करें तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला विकास अधिकारी संयुक्त रूप से टीएचआर राशन उत्पादन केंद्र का अवश्य भ्रमण करें। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी भवनों के कार्यदायी संस्थाओं को आदेशित किया कि सभी आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ एक माह में पूरा करें तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी विभागीय पोषण ट्रैकर एप पर सभी फीडिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित कराये।
       
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त विकास खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी खंड विकास अधिकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी भी उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*