जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कसी गयी डॉक्टरों की नकेल, इन बातों पर फोकस करने का आदेश

समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों के भुगतान अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारियों/ चिकित्सकों को निर्देशित किया। 
 

 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

 समस्त कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से करने का आदेश

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर भी जोर

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित समस्त कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रभावी एवं बेहतर ढंग से किया जाय। स्वास्थ्य योजनाओं/ कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जाय। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों के भुगतान अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारियों/ चिकित्सकों को निर्देशित किया। 

dm review meeting

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष शेष गोल्डन कार्डों को बनाए जाने में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित करते हुवे कहा कि शेष लाभार्थियों के कार्ड एक सप्ताह तक पूर्ण करा लिया जाय एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा की जाएगी तब तक आशा,आंगनबाड़ी तथा रोजगार सेवकों को लगाकर शत प्रतिशत कार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि अतिकुपोषित बच्चों को आवश्यकतानुसार पोषण पुनर्वास केंद्र के भर्ती कराकर इलाज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को दिया। 

dm review meeting

बैठक के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, 102/108 एंबुलेंस सेवा आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

dm review meeting

        बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला संयुक्त चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी चिकिताधिकारीगण, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/सदस्य उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*