जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आदेश का उल्लंघन करने/अनुपस्थित पाए जाने पर FIR दर्ज कराने के साथ ही होगी कार्यवाही – DM

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट संजीव सिंह ने बताया कि जनपद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचन कार्य मे लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ससमय अपनी ड्यूटी पर पहुंच कर दिए
 
आदेश का उल्लंघन करने/अनुपस्थित पाए जाने पर FIR दर्ज कराने के साथ ही होगी कार्यवाही – DM

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट संजीव सिंह ने बताया कि जनपद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।

उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचन कार्य मे लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ससमय अपनी ड्यूटी पर पहुंच कर दिए गये उत्तरदायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता या हीला हवाली कत्तई बर्दाश्त नही होगी।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में दिनाँक 26 अप्रैल 2021 को मतदान होगा। इसके लिए कल दिनाँक 25 अप्रैल 2021 को निर्धारित स्थलों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। अतः निर्वाचन में लगे समस्त कार्मिक कल प्रातः 8 बजे निर्धारित स्थलों पर अनिवार्य रूप से पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इसमें कोई भी शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

जिला मजिस्ट्रेट ने चेताया कि दिए गये आदेश का उल्लंघन करने/ अनुपस्थित पाए जाने पर कर्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कार्यवाही की संस्तुति कर दी जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*