जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM ने दी चेतावनी आयुष्मान गोल्डन कार्ड व कायाकल्प योजना में लापरवाही करने वालों को खैर नहीं, होगी कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड बनवाने में कॉमन सर्विस सेंटर से
 
DM ने दी चेतावनी आयुष्मान गोल्डन कार्ड व कायाकल्प योजना में लापरवाही करने वालों को खैर नहीं, होगी कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड बनवाने में कॉमन सर्विस सेंटर से सहयोग लेते हुए अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाने की कार्रवाई की जाए।

इसी प्रकार परिवार नियोजन कार्यक्रम में अपेक्षित उपलब्धि लाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुसार वैक्सीनेशन कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि इसमें प्रत्येक दिन सक्रिय मानिटरिंग कर तेजी से वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आशा बहुओं का लंबित भुगतान अविलंब करा देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो पंचायत भवन, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र आदि में कराए जा रहे कार्य की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मानक एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।

समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि 734 सामुदायिक शौचालय के सापेक्ष 547 का निर्माण किया जा चुका है अवशेष शौचालयों एवं पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाए जाने के कड़े निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण तेजी से कराया जाए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। सस्ते गल्ले की 21 रिक्त लंबित दुकानों का नियमानुसार आवंटन कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शादी की तिथियों का निर्धारण कर शीघ्र विवाह कार्यक्रम कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से करा लिया जाए।

कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लंबित आवेदन पत्रों का त्वरित निस्तारण कराकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराए जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए। उन्होंने जनपद में निष्क्रिय दुग्ध समितियों को सक्रिय कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करा कर किसानों को लाभान्वित कराए जाने हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में असंरक्षित अवशेष पशुओं को भी आश्रय स्थलों में संरक्षित कराए जाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं के लिए पर्याप्त चारा पानी का प्रबंध सुनिश्चित हो ।पशु चिकित्सक नियमित रूप से भ्रमण कर पशुओं के स्वास्थ्य एवं आवश्यक सुविधाओं की देखभाल सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष महिला समूह के गठन में प्रगति लाए जाने हेतु उपायुक्त स्वयं सहायता समूह को दिया। सहकारी देयो एवं एनपीए/ अल्पकालीन ऋण वसूली की स्थिति ठीक नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त प्रयास करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में प्रगति लाने हेतु एआर कोऑपरेटिव को निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित शासन की विकास परक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी विभाग अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें, पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का समुचित लाभ दिलाया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही या हीला-हवाली क़त्तई न किया जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजीव कुमार, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के जनपद स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*