DM ने कहा – पहले कराये वैक्सीनेशन तभी मिलेगा मिलेगा वेतन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में डीएम के निर्देश पर कोविड से बचाव के लिए शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है।
आप को बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अत्यंत जरूरी है। जिसके लिए जिला अधिकारी चंदौली संजीव कुमार सिंह ने सरकारी कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मात्र एक कारण वैक्सीनेशन है। इसलिए सभी का वैक्सीनेशन होना जरूरी है। टीकाकरण के हेतु जागरूकता एवं प्रेरित करने के लिए निर्णय लिया गया है कि जून महीने का वेतन तभी दिया जाएगा जब कर्मचारी वैक्सीनेशन करा लेगा।
बताते चलें कि वैक्सीनेशन के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की गई है। ब्लॉक स्तर से लेकर ग्रामीण अंचल तक डोर टू डोर टीकाकरण कराने का अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए जिलाधिकारी ने सभी से अपील भी किया कि वैक्सीनेशन करा कर अपने आप के साथ समाज को स्वस्थ रखने की मुहिम में सहयोग प्रदान करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*