जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की सीमावर्ती जनपद के अफसरों के साथ मीटिंग
लोक सभा चुनाव की तैयारी
बार्डर पर निर्वाचन तैयारियों पर चर्चा
सुरक्षा व परस्पर सहयोग के संबंध में बनाई गई रणनीति
चंदौली जिले के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों साथ बैठक की गयी। जिले के जिलाधिकारी के अनुश्रवण कक्ष में बुलायी गयी मीटिंग में चुनावी तैयारियों व सीमा सुरक्षा को लेकर चर्चा हुयी।
बताया जा रहा है कि बैठक में जिलाधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादन व निर्वाचन तैयारियों के दृष्टिगत सीमावर्ती जनपद से उत्पन्न होने वाली परेशानियों को रोकने तथा उससे निपटने के तैयारी पर समीक्षा की गई। साथ ही साथ भविष्य में किसी समस्या को आपसी तालमेल के साथ सुलझाने पर चर्चा हुयी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, सीमावर्ती जनपद के अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*