DNS Chandauli का उठाइए लाभ, आज से सदर ब्लॉक व नगर पंचायत चंदौली में प्रयोग शुरू
चंदौली जिले में ई-गवर्नेंस सोसायटी, चंदौली द्वारा जिलाधिकारी संजीव सिंह के दिशा निर्देशन में डेथ नोटिफिकेशन सर्विस, चन्दौली (DNS Chandauli) एप्लीकेशन विकसित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनहित के लिए विकसित इस महत्वपूर्ण ऐप के माध्यम से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की दशा में उसके परिवार, निकट संबंधियों या किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा मृत्यु की सूचना रिपोर्ट की जाएगी। ऐसी रिपोर्ट की गई प्रत्येक मृत्यु के सापेक्ष एक आवेदन नं. जेनरेट होगा, जो कि विभिन्न संबंधित विभागों यथा-राजस्व, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग आदि को प्रेषित होगा।
इन विभागों के द्वारा व्यक्ति की मृत्यु की दशा में प्राप्त होने वाले लाभ या सेवाओं जैसे- मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीन संबंधी वरासत, मृतक की निराश्रित को विधवा पेंशन, कृषक दुर्घटना बीमा, परिवारिक लाभ योजना आदि का लाभ संबंधित विभागों द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर निर्धारित समय सीमा में प्रदत्त करते हुए इस ऐप के माध्यम से आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाएगा।
इस ऐप के माध्यम से मृतक के शोकाकुल परिवार/संबंधी गण एक सूचना मात्र पर ही समस्त अनुमन्य योजनाओं के लाभों को प्राप्त कर सकेंगे तथा ऐसे प्रकरणों को घर से ही निस्तारण करा सकेंगे, जिससे उन्हें विभिन्न विभागों में जाकर अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जनपद चंदौली में यह काम ट्रायल के तौर पर चंदौली (सदर) ब्लाक व नगर पंचायत चंदौली में शुरू कर दिया गया है। यहां के सभी वार्डों एवं सभी ग्राम पंचायतों में डेथ नोटिफिकेशन सर्विस (DNS) ऐप के माध्यम से सेवाओं के लिए लागू किया गया है। दीपावली के अवसर पर ट्रेनिंग करा दिया गया है। आज दिनांक 2 नवंबर से ब्लॉक चंदौली व नगर पंचायत चंदौली को प्रयोग के तौर पर लागू कर दिया गया है।
यदि इसमें जरूरत को देखते हुए यदि बदलाव की आवश्यकता होती है तो संशोधित करते हुए पूरे जनपद में लागू किया जाएगा। Death Notification Service (मृत्यु सेवा सूचना) ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके निकटतम का मृत्यु होता है तो पोर्टल पर सूचित कर सकते हैं। संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही कराते हुए संबंधित मामले को निस्तारण कराया जाएगा और उससे संबंधित सारी कार्रवाई तत्काल पूर्ण करायी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*