डॉक्टर गौतम त्रिपाठी का डॉक्टर्स डे पर ऑफर, ऐसे लोगों को मिलेगी मुफ्त चिकित्सकीय सलाह
सूर्या हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर गौतम त्रिपाठी की पहल
जिले में पर्यावरण को बचाने में योगदान
जिले में पौधारोपण को बढ़ावा देने की कोशिश
चंदौली जिले के सूर्या हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने डॉक्टर्स डे पर एक खास पल की शुरू की है। जिले में पर्यावरण को बचाने और पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि अगर कोई व्यक्ति पौधारोपण करते हुए अपनी तस्वीर की फोटो उनके चिकित्सालय पर लेकर आएगा तो उसको मुफ्त में चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी। अस्पताल में इलाज के दौरान ली जाने वाली पूरी फीस माफ रहेगी।
आपको बता दें कि 1 जुलाई को दुनिया भर में डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। इस दिन डॉक्टर तमाम तरह से ऑफर और सुविधा अपने मरीज को देते हैं। इसी कड़ी में चंदौली जिले के सूर्या हॉस्पिटल के डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने अपनी ओर से एक खास पहल की है, ताकि चंदौली जनपद में पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके और अधिक से अधिक पौधारोपण को बढ़ावा दिया जा सके।
इस दौरान उन्होंने ऐलान किया है कि अगर कोई व्यक्ति पौधा लगाते हुए अपनी फोटो लेकर उनके अस्पताल में इलाज के लिए आएगा तो चिकित्सकों द्वारा लिया जाने वाला परामर्श शुल्क पूरी तरह से माफ रहेगा।
चंदौली समाचार के साथ बातचीत में डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने कहा कि इसके साथ-साथ अगर पौधे लगाकर अगर कोई उसे संरक्षित करना चाहता है और उसकी हिफाजत करने की शपथ लेता है तो सूर्या हॉस्पिटल की तरफ से ऐसे लोगों को पौधे भी उपहार स्वरूप दिए जाएंगे, जिससे कि चंदौली जनपद में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*