कोरोना राहत के लिए जिलाधिकारी को धन दे रहे तमाम लोग व संगठन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य व प्रधानाचार्य डा. हरेंद्र राय ने अपनी मार्च माह की 1.11 लाख रुपये तनख्वाह प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।
इसके साथ ही साथ चंदौली ईट निर्माता समिति का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से कैंप कार्यालय में मिला। कोरोना राहत के लिए 51 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट प्रदान किया।
कहा जा रहा है कि इसका उपयोग गरीबों में खाद्यान्न वितरण के साथ साथ धनराशि कोरोना से बचाव और उपचार के लिए मास्क, सैनिटाइजर, पीपी किट आदि खरीदने में इस्तेमाल की जाएगी।
चंदौली ईट निर्माता समिति संगठन की ओर से गरीबों में एक क्विटल अरहर दाल, सरसों तेल, नमक, हल्दी, आलू, प्याज आदि का वितरण किया गया। जिला उपाध्यक्ष ओपी सिंह ने कहा इस समय देश नाजुक दौर से गुजर रहा है। स्वास्थ्य संसाधनों को विकसित करने के लिए काफी बजट की जरूरत है। ऐसे में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए। इससे कोरोना से जंग में धनराशि की कमी आड़े नहीं आएगी। जिला स्तर पर ही पर्याप्त धनराशि एकत्र हो जाएगी। इससे जरूरी संसाधन खरीदने में सहूलियत होगी।
प्रधानाचार्य डा. हरेंद्र राय ने कहा, कोरोना संक्रमण के चलते देश संकट के दौर से गुजर रहा है। गरीबों को भूखों पेट सोना न पड़े, इसके लिए संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए। नौकरी पेशा व तमाम व्यवसायी सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इससे प्रेरणा लेकर अन्य लोगों को भी मदद करनी चाहिए। उन्होंने जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। कहा, लोग प्रधानमंत्री की अपील का पालन करें। शारीरिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़कर महामारी पर विजय हासिल की जा सकती है।
डीएम ने संगठन व प्रधानाचार्य के पहल की सराहना की। साथ ही धनराशि के सदुपयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर रतन श्रीवास्तव, शिव कुमार मौर्या आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*