डीपीआरओ ने निलंबित किए 2 सफाईकर्मी, ये है दोनों पर आरोप
सदर ब्लॉक के 2 सफाईकर्मी सस्पेंड
अपनी ड्यूटी से नदारद रहने का आरोप
साफ सफाई में नहीं है दिलचस्पी
नहीं मानते हैं अधिकारियों के आदेश
इन दो गांवों के सफाईकर्मियों पर गिरी गाज
चंदौली जनपद के जिला पंचायती राज अधिकारी ने अपनी ड्यूटी से नदारद रहने वाले दो सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनकी जांच एडीओ पंचायत सकलडीहा को सौंप दी है, जो 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देंगे।
जिला पंचायती राज अधिकारी नीरज कुमार सिंह के द्वारा 18 जुलाई 2024 को जारी आदेश में सदर विकासखंड के हथियानी गांव में तैनात सफाई कर्मी प्रवीण कुमार को विगत 2 माह से गांव से लापता रहने और सफाईकार्य में दिलचस्पी ने लेने का आरोप है। मोबाइल पर भी कई बार विभाग के लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कभी भी फोन रिसीव नहीं किया। गांव में गंदगी के अंबार लगे होने के चलते उनको कार्य में लापरवाही तथा अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के क्रम में निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा सदर विकासखंड के धरौली ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी संजय कुमार को भी कार्य में लापरवाही तथा गांव की साफ सफाई में दिलचस्पी न लेने की वजह से निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों सफाई कर्मियों को निलंबित करने के बाद इनकी जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी सकलडीहा को निर्देशित किया गया है, जो इनके खिलाफ जांच करके 15 दिन के भीतर आरोप पत्र दाखिल करेंगे और उनकी विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*