डॉ बबुआ के पुण्यतिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन
दादा की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे डॉक्टर एसजी इमाम
पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लगभग 60 वर्ष तक गरीबों की सेवा करते रहे डॉ. बबुआ
चंदौली जिले के ख्याति प्राप्त डॉक्टर बबुआ के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सैम हॉस्पिटल द्वारा श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
बता दे कि चंदौली जनपद के डॉक्टर एस ए मुजफ्फर उर्फ डॉक्टर बबुआ ने चंदौली जनपद के गरीब जनता को स्वास्थ्य सेवा में अतुलनीय योगदान दिया था जिन्होंने लगभग 60 वर्ष तक गरीब जनता की सेवा करने के साथ-साथा जनता के दुख सुख में शिरकत करते रहे।
उनका निधन 28 मई 2023 में हुआ था तो उनके अंतिम दर्शन के लिए जिले की जनता का हुजूम उमर पाड़ा था जिसका नजर चंदौली जनपद के लोगों ने भी देखा।
जिनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सैम हॉस्पिटल के निदेशक एवं उनके पुत्र डॉक्टर एस जी इमाम द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ गरीब जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य शरीर का आयोजन 28 में दिन मंगलवार को सुबह 10:00 से 4 बजे रखा गया है।
इस संबंध में सैम हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एस जी इमाम ने बताया कि मेरे पिता द्वारा चंदौली जनपद की गरीब जनता का निरंतर सेवा किया गया इसलिए मेरे द्वारा भी चंदौली जिले के गरीब जनता का सेवा करने का संकल्प लिया गया है क्योंकि यह काम मेरे दादा से शुरू हुआ था जिन्हें हकीम के नाम से चंदौली की जनता आज भी जानती है। उसे परंपरा को मेरे पिता डॉक्टर बबुआ ने वखूब निभाया और अब मैं सैम हॉस्पिटल के माध्यम से इस परंपरा को आगे निभाते रहेंगे जो कि पिता के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*