जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉक्टर बृजेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत, परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर

वह नित्य की भांति क्लीनिक बंद करके अपने घर वापस जा रहे थे। तभी शनिवार की रात्रि में लगभग 10 बजे उनका एक्सीडेंट बड़े साहब के ढाबा के पास हो गया।
 

 बड़े साहब के ढाबा के पास हुआ हादसा

क्लीनिक बंद करके अपने घर जा रहे थे वापस

सैयदराजा के उत्तरी बाजार में चलाते थे क्लीनिक
 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़े साहब के ढाबा के पास डॉक्टर बृजेश कुमार शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 बता दें कि जिले के जमुनीपुर गांव निवासी डॉ बृजेश कुमार शर्मा सैयदराजा के उत्तरी बाजार स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास अपनी क्लीनिक चलाते थे। वह नित्य की भांति क्लीनिक बंद करके अपने घर वापस जा रहे थे। तभी शनिवार की रात्रि में लगभग 10 बजे उनका एक्सीडेंट बड़े साहब के ढाबा के पास हो गया, जिसकी सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

 वहीं  डॉ बृजेश कुमार शर्मा के एक्सीडेंट की सूचना जैसे ही परिजनों व सैयदराजा के लोगों को मिली इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। लोग रात को ही पोस्टमार्टम हाउस पर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*