जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वृद्धा आश्रम के निराश्रितों को भोजन करा कर नौकरी से डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने ली सेवानिवृत्ति

विदाई समारोह में बोलते हुये नोडल प्रधानाचार्य डा उर्मिला सिंह ने कहा कि डॉ. मनोज कुमार मिश्रा के जनहित में किये गये कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा। साथ ही उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
 

32 वर्ष की सरकारी नौकरी के बाद रिटायर हुए डॉ. मनोज कुमार मिश्रा

ब्लड बैंक के प्रभारी के रूप में 2017 से थे तैनात

100 से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन का रिकॉर्ड

चंदौली जनपद के बाबा कीनाराम स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित रक्तकोष अनुभाग में सोमवार को रक्तकोष एवं पैथोलाजी अनुभाग के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा के नौकरी का समय पूरा होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल प्रधानाचार्य डॉ. उर्मिला सिंह भी उपस्थिति रहीं।

डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने अपने सेवाकाल के बारे में बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 32 वर्ष का समय व्यतीत करते हुए आज रिटायर हो रहे हैं। 2017 से रक्तकोष चन्दौली के प्रभारी रहते हुये अपने कार्यकाल में 100 से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया, जिसकी वजह से हजारों लोगों की जान बचायी जा सकी।

Dr. Manoj Kumar Mishra

इस दौरान नौकरी सकुशल पूरी होने के उपलक्ष्य में डॉक्टर मनोज मिश्रा ने जिला मुख्यालय स्थित वृद्धा आश्रम के अनाथ निराश्रितों को भरपेट भोजन कराकर अपने जीवन की उज्जल कमना के लिए आशीर्वाद लिया।

 विदाई समारोह में बोलते हुये नोडल प्रधानाचार्य डा उर्मिला सिंह ने कहा कि डॉ. मनोज कुमार मिश्रा के जनहित में किये गये कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा। साथ ही उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। विदाई समारोह के पूर्व डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने वृद्धा आश्रम में वृद्ध लोगों को भोजन करा के सपत्नीक आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में रक्तकोष प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।

Dr. Manoj Kumar Mishra

कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया। इस दौरान डॉ दिनेश सिंह, अजीत सिंह, राजेश कुमार, राजकुँवर सिंह, अनुरोध राय, ब्रिजेश कुमार, चन्द्रशेखर मजूमदार, ज्योति कुमारी, संध्या, अरूण पाठक, अखिलेश कुमार, अंकज आदि लोगों ने माल्यार्पण करते हुए अनुपम भेंट के साथ डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को भावभीनी विदाई दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*