जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

8 जनवरी को जिले में आ रहे हैं सांसद, गरीबों को वितरित करेंगे कंबल एवं दवाइयां

चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली जनपद के कई कार्यक्रमों में शामिल होने व जनता को कंबल व दवाइयां बांटने के लिए 8 जनवरी को जिले में आ रहे हैं।
 

जानिए चंदौली जिले का पूरा कार्यक्रम

 जारी हो गया है प्रोटोकॉल

जिले के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत 

चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का आगमन 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने जा रहा है। इसके लिए विभागीय प्रोटोकॉल भी जारी हो चुका है। वह रविवार को जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

dr mn pandey

 बता दें कि चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली जनपद के कई कार्यक्रमों में शामिल होने व जनता को कंबल व दवाइयां बांटने के लिए 8 जनवरी को जिले में आ रहे हैं।  जिला मुख्यालय के सकलडीहा रोड स्थित चंदौली हॉस्पीटल में गरीबों को कंबल व दवा वितरित करने का प्रोग्राम है । उसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र पर निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर चंदौली पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पर पहुंचेंगे। उसके बाद चंदौली मझवार गांव में लोकल प्रोग्राम में शिरकत करने के बाद जनता से मिलकर उनके समस्याओं को सुनने का काम करेंगे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*