जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का दावा- देशभर में 400 सीटें जीतेगी भाजपा, विपक्ष लड़ रहा है अस्तित्व की लड़ाई ​​​​​​​

व्यास नगर में सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में किए जाने वाले लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। 
 

मोदी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य

विकास के मामले में यूपी नंबर 2

पहले देश में 17वें नम्बर पर था प्रदेश 

चंदौली जिले के व्यास नगर में सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में किए जाने वाले लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। 


इस दौरान देशभर में 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया, जिससे देशभर में 41000 करोड़ रुपये से अधिक की 2000 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। 


इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी एलाइंस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। जबकि मोदी की अगवाई में राजग उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। आज विकास के मामले में यूपी देश में 17 वें नम्बर से अब दूसरे नम्बर पर आ गया है। हम सब विकसित भारत के संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई को जनता का आशीर्वाद है।

सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि विपक्षी दल अपने निजी स्वार्थ की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता का राजग पर आशीर्वाद है,  इस नाते से यूपी की 80 की 80 सीटें राजग जीतेगा। कई राज्यों में प्रवास के दौरान मैंने देखा है कि जनता का भरपूर जन समर्थन मिल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*