डा. नारायण मूर्ति ओझा ने लोगों से की अपील, पं कमला पति त्रिपाठी जी के परिवार का दे साथ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी डा. नारायण मूर्ति ओझा मून्ना एडवोकेट ने अपने प्रेस विज्ञप्ती में कुछ बाते कही तथा लोगों से अपील की है कि इन परिस्थितियों पं जी के परिवार के साथ खड़े होकर अपना समर्थन दे।
बताते चलें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मुख्यमंत्री विकास पुरूष पं कमला पति त्रिपाठी जी के परिवार को राज नैतिक रूप से तथा सरकार के बल का गलत स्तेमाल करके भाजपा राजेश पति त्रिपाठी जी व उनके पुत्र पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी को भय दिखा कर कांग्रेस से अलग कर भाजपा मे लाने की ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है, पर सरकार मे बैठे लोग यह भूल गए कि यह परिवार स्वतंत्रता सेनानियों का परिवार है और कमला पति जी का परिवार और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों की एक दूसरे से पहचान है ।
सरकार द्वारा इस परिवार को प्रताड़ित करने की हर कोशिश बेकार साबित होगी तथा पं जी समर्थक व कांग्रेस जन कत्तई सहन नहीं करेंगे तथा उनके समर्थन में जो भी होगा उसे करेंगे और उनके परिवार के साथ खडे़ रहेंगे।
उक्त बातें जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी डा. नारायण मूर्ति ओझा मून्ना एडवोकेट ने अपने प्रेस विज्ञप्ती मे कहीं तथा लोगों से अपील की है कि इन परिस्थितियों पं जी के परिवार के साथ खड़े होकर अपना समर्थन दे तथा कमला पति जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*