जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ ओपी सिंह : कोरोना वायरस के बाद से लोगों के शऱीर में इम्यूनिटी सिस्मट हुई कमजोर

 


चंदौली जिले में कोरोना वायरस के बाद से लोगों के शऱीर में इम्यूनिटी सिस्मट काफी कमजोर हुई है, ऐसे में अगर किसी दूसरी बीमारी का अटैक होता है तो परेशानी बढ़ सकती है, हाल के दिनो में कोरोना वायरस के कहर से बड़ी मुश्किल से कई परिवार बच पाए हैं, ऐसे में बदलते मौसम के बीच उनके सामने डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा सता रहा है।


इस बाबत नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि लोगों को काफी सजग रहने की जरुरत है,उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से लोगों के शऱीर में इम्यूनिटी सिस्मट काफी कमजोर हुई है, ऐसे में अगर किसी दूसरी बीमारी का अटैक होता है तो परेशानी बढ़ सकती है।


डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि आमतौर पर डेंगू को इतना खतरनाक बीमारी नहीं माना जाता है,अगर समय रहते इसका इलाज शुरू किया जाए तो बहुत ही जल्द मरीज ठीक हो जाता है। मगर पहले से मरीज किसी बीमारी का शिकार है या हाल फिलहाल में किसी बीमारी से ठीक हुआ है तो ऐसे स्थिति में मरीज के लिए डेंगू का डंक जानलेवा भी हो सकता है। जरूरत इस बात की है कि ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतें। 


डेंगू के स्ट्रेन से बचना जरूरी


 डेंगू के चार तरह के स्ट्रेन होते हैं। डॉ ओपी सिंह ने बताया कि इनमें डेन1,डेन2,डेन3 और डेन4 शामिल है। जरूरी नहीं है कि एक बार किसी को डेन1 हुआ तो दूसरी बार डेन2 नहीं होगा। मरीज हर बार अलग-अलग स्ट्रेन का शिकार हो सकता है। कई इलाके में डेन 2 के केस देखने को अधिक मिल रहे हैं। जो एक खतरनाक स्ट्रेन की श्रेणी में है। डॉ सिंह ने कहा कि अपने घर के आस पास यदि मच्छरों के फैलाव को रोका जाए तो डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*