जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिशन शक्ति के पाँचवें चरण के दौरान नारी शिक्षा एवं स्वावलंबन पर नाटक और व्याख्यान

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी तभी संभव है जब वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और शिक्षा को अपनी सबसे बड़ी शक्ति बनाएं।
 

राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में आयोजन

मिशन शक्ति के तहत नारी शिक्षा एवं स्वावलंबन पर नाटक व व्याख्यान का आयोजन

प्राचार्य ने छात्राओं के प्रदर्शन को सराहा

चंदौल जिले के राजकीय महिला महाविद्यालय, सैयदराजा में मिशन शक्ति के पाँचवें चरण के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने की।

दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को महाविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई रेंजर्स दल की छात्राओं स्वर्णलता पाण्डेय, अन्नपूर्णा पाण्डेय, अर्चना मौर्या, अंतिम यादव एवं नेहा कुमारी ने “नारी शिक्षा एवं स्वावलंबन” विषय पर एक अत्यंत प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के महत्व और आत्मनिर्भरता के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। नाटक का उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करना और यह बताना था कि शिक्षित नारी ही सशक्त समाज की नींव होती है।

Drama and lecture

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति की प्रभारी डॉ. श्रद्धा मिश्रा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. हेमंत कुमार निराला, डॉ. अजय कुमार सोनकर, डॉ. अभय राज यादव, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. सर्वेश तिवारी, डॉ. रितेश कुमार सिंह, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. ऋतेष गौरव, श्री संकट मोचन झा एवं श्री अमित कुमार सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण रहा और छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

Drama and lecture

अगले दिन, 09 अक्टूबर 2025, को मिशन शक्ति की संयोजिका डॉ. श्रद्धा मिश्रा द्वारा “महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन” विषय पर एक प्रभावशाली व्याख्यान दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी तभी संभव है जब वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और शिक्षा को अपनी सबसे बड़ी शक्ति बनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा न केवल आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को भी विकसित करती है।

Drama and lecture

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं में नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को छात्राओं के जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, जागरूकता और शिक्षा के महत्व को केंद्र में रखते हुए अत्यंत सफल और सार्थक रहा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*