जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टंकी का मोटर जलने से पेयजल आपूर्ति ठप, भीषण गर्मी में नगरवासी बेहाल

उपभोक्ता चेताया कि यदि सोमवार को समस्या दूर नहीं की गई तो नगर पंचायत का घेराव करने को विवश होंगे। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि ट्रांसफर में शार्ट सर्किट होने से ब्लाक में बनी पानी टंकी का मोटर जल गया है।
 

सदर ब्लॉक की पानी टंकी का मोटर दो दिन पहले जल गया

बबुरी रोड, पुरानी बाजार, गंगा रोड समेत कई इलाकों में पानी संकट

हैंडपंपों पर आश्रित हुए लोग

पानी के लिए लगने लगी लंबी कतारें

चंदौली जिले में भीषण गर्मी में नगर की आधी आबादी पेयजल को तरस रही है। कारण कि पिछले दो दिन से सदर ब्लाक में स्थित पानी टंकी का मोटर जलने से पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। इसके चलते घरों में लगी नल की टोटियों से पानी आपूर्ति बंद हो गई है। इससे लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। बकरीद पर्व पर भी पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों को हैंडपंपों पर आश्रित होना पड़ रहा है। रविवार की देर शाम तक समस्या दूर नहीं होने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

आपको बता दें कि सदर ब्लाक परिसर में करीब चार हजार लीटर की पानी टंकी स्थापित की गई है। इससे बबुरी रोड, पुरानी बाजार, गंगा रोड, इलिया रोड सहित अन्य जगहों पर पेयजलापूर्ति की जाती है। लेकिन शनिवार की दोपहर में पानी टंकी का मोटर अचानक जलने से पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। बकरीब त्यौहार पर दोपहर बाद से घरों में लगे टोटियों से पानी नहीं मिल रहा है। इस भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पेयजल नहीं मिलने से काफी समस्या उत्पन्न हो गई। पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि मच गई है। लोग पूरी तरह से हैंडपंपों पर आश्रित हो गए हैं। इससे हैंडपम्पों पर काफी भीड़ लग जा रही है। सरकारी हैंडपम्पों की स्थित भी काफी विकट होने से कई बार दबाने पर ही पानी मिल रहा है।

रविवार को पानी टंकी के जले मोटर को ठीक करने के लिए कर्मी लगे रहे। लेकिन देर शाम तक समस्या को दूर नहीं किया जा सका। इससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला। नगरवासियों ने कहा कि सरकार हर घर नल से जल योजना के तहत घर-घर पेयजलापूर्ति कराने के लिए प्रयासरत है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते मुख्यालय पर आधी आबादी के लोगों को दो दिन से पेयजल की समस्या झेलनी पड़ रही है। उपभोक्ता चेताया कि यदि सोमवार को समस्या दूर नहीं की गई तो नगर पंचायत का घेराव करने को विवश होंगे। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि ट्रांसफर में शार्ट सर्किट होने से ब्लाक में बनी पानी टंकी का मोटर जल गया है। इसको ठीक कराया जा रहा है।

हैंडपंप खराब होने से गहराई समस्या

नगर के वार्ड नंबर सात किदवई नगर स्थित मदरसे के पास लगा सरकारी हैंडपम्प भी रविवार को खराब हो गया। इससे पेयजल की समस्या और भी गहरा गई। आसपास के लोग इधर-उधर से पानी की जुगाड़ कर अपनी जरूरतों को पूरा किया। वार्डवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से हैंडपम्प को ठीक कराए जाने की मांग किया है। ताकि इस भीषण गर्मी में पानी मिल सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*