जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली नगर पंचायत का हाल-बेहाल, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के बारे में कब सोचेंगे चेयरमैन

सरकार के द्वारा जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल के लिए जिले में कुछ जगहों पर वाटर कूलर लगाए गए हैं, जो शोपीस बनकर रह गए हैं। इसी समस्या पर नगर वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि तत्काल पेयजल की व्यवस्था कराई जाए।
 

नगर पंचायत के 15 वार्डो में रहती है लगभग 20 हज़ार की आबादी

इसके बावजूद नहीं है शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

अब प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे नए चेयरमैन गुड्डू यादव

जब पैसा मिलेगा तब होगी व्यवस्था

चंदौली जिले में स्थानीय नगर पंचायत के प्रमुख स्थानों पर शुद्ध पेयजल को व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर स्थित नगर पंचायत के सभी वार्डों में जल निगम या नगर पंचायत के जरिए पानी सप्लाई का कोई प्लान नहीं है।

बताते चलें कि नगर पंचायत में लगभग 20 हजार की आबादी निवास करती है। यहां 15 वार्ड हैं, लेकिन जहां शुद्ध पेयजल की कोई मुकम्मल व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है। इसके चलते नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं प्रतिदिन मुख्यालय पर गांव और आसपास के सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। उनके लिए भी कहीं प्रमुख स्थानों पर पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है।
सरकार के द्वारा जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल के लिए जिले में कुछ जगहों पर वाटर कूलर लगाए गए हैं, जो शोपीस बनकर रह गए हैं। इसी समस्या पर नगर वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि तत्काल पेयजल की व्यवस्था कराई जाए।

वहीं इस संबंध में चंदौली पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार यादव गुड्डू का कहना है कि नगर में प्रमुख स्थानों के साथ-साथ सभी वाड़ों में पेयजल की व्यवस्था के लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा, ताकि नगरवासियों सहित गांव से आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*