जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार की ट्रेलर ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

जगदीशसराय गांव के पास पुलिया पर बिहार की तरफ से आ रही ट्रेलर ने पीछे से ईंट लदी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पीठे लगी टक्कर से पलट गई और ड्राईवर भी जख्मी हो गया।
 

सदर कोतवाली इलाके में हादसा

नेशनल हाईवे पर एक ईंट लदी ट्रैक्टर में टक्कर

ट्राली पर लदी ईंटें बिखरीं

चंदौली जिले के सदर कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे पर एक ईंट लदी ट्रैक्टर में पीछे से टेलर ने टक्कर मार दी,  जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पर लदी ईंटें बिखर गयीं और ट्रॉली भी पलट गई, जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने भाग रहे ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

 tractor trailer Accident
बताया जा रहा है कि जगदीशसराय गांव के पास पुलिया पर बिहार की तरफ से आ रही ट्रेलर ने पीछे से ईंट लदी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पीठे लगी टक्कर से पलट गई और ड्राईवर भी जख्मी हो गया।

 tractor trailer Accident

लोगों ने बताया कि ड्राइवर के दोनों पैरों पैर फैक्चर होने की संभावना है। आसपास के लोगों ने घायल  को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और तत्काल सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*