डीआरएम ने मझवार स्टेशन का कार्यक्रम के पहले किया निरीक्षण, भाजपा नेता भी रहे साथ
21.70 करोड़ रुपए से स्टेशन का किया जाएगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे शिलान्यास
स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास कार्यक्रम का लिया जायजा
चंदौली जिले के मझवार स्टेशन पर प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चंदौली मझवार स्टेशन सहित 508 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
जिसमें जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के उपस्थिति में शिलान्यास कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
इस कार्यक्रम स्थल की निरीक्षण करने के लिए पंडित दीनदयाल मंडल के डीआरएम व भाजपा के जिला कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र पांडेय ने कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही कमियों को दूर करने का भी निर्देश दिया।
बता दें कि बरसात होने के बाद भी कार्यक्रम स्थल पर रात्रि के समय डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश कुमार सहित भाजपा के नेता जिला कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र पांडेय के साथ व्यापार मंडल पड़ाव के अध्यक्ष शुभम गुप्ता सहित अन्य भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित रहे, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चंदौली मझवार स्टेशन का कायाकल्प होना है।
इस कायाकल्प के कार्यक्रम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। जिसके कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल पर जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे । वहीं उस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इन सभी चीजों के निरीक्षण करने के लिए डीडीयू मंडल के डीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीआरएम राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन की रूपरेखा बदलने के साथ ही साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। वहीं पार्किंग, प्लेटफॉर्म के नए लुक के साथ ही साथ स्टेशन के भी ढांचे को बदलने का काम किया जाएगा, जिस पर 21. 70 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि सुबह 9:00 बजे से ही कार्यक्रम प्रारंभ होगा और 11:00 बजे देश के प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम किया जाएगा। दौरान रेलवे सुरक्षा बल स्थानीय पुलिस वह भाजपा के नेता गण मौजूद रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*