तीन दिवसीय विराट किसान मेले में चर्चा का विषय बना हुआ है ड्रोन, ऐसे करता है काम
ड्रोन से दवा छिड़काव की लीजिए जानकारी
खेती बारी में करिए ड्रोन का इस्तेमाल
चौपाल सागर के मैनेजर सुनील सिंह दे रहे हैं जानकारी
चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पर तीन दिवसीय विराट मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें डीएम ईशा दुहन ने लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। वहीं डीएम ने आईटीसी के तरफ से लगाए गए ड्रोन कैमरे को लेकर चौपाल सागर के मैनेजर सुनील सिंह से ड्रोन के बारे में जानकारी ली।
आपको बता दें तीन दिवसीय विराट किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विभाग केंद्र पर आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सभी स्टालों पर भ्रमण किया। उन्होंने आईटीसी द्वारा लगाया गया ड्रोन स्टॉल पर जाकर चौपाल सागर के मैनेजर से सुनील सिंह से डीएम ने ड्रोन के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पूछा कि यह ड्रोण कैसे काम करता है और कितनी दवा से कितने इलाके में छिड़काव हो सकता है। बताया जा रहा है कि 10 मिनट में एक एकड़ इलाके में दवा का छिड़काव कराया जा सकता है।
इस दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन, सीडीओ एवं संयुक्त कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी एवं केवीके के सभी अधिकारी, चौपाल सागर के मैनेजर सुनील सिंह उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*