मौसम में हुए बदलाव के कारण लोग पड़ रहे बीमार, इंफेक्शन बढ़ने से बढ़े सर्दी जुखाम बुखार के मरीज
जिला अस्पताल में रोज लग रही मरीजों की भीड़
1000 से भी अधिक मरीज आ रहे हैं अस्पताल
बरसात के मौसम के वजह से बढ़ी है मरीजों की तादात
चंदौली जिले में बरसात के मौसम में संक्रमण बढ़ने से लोग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में ओपीडी से लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर, औषधि काउंटर व जांच काउंटर पर मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। ओपीडी में शनिवार को जहां एक हजार मरीज पहुंचे थे, वहीं बुधवार को 1200 और बृहस्पतिवार को मरीजों की संख्या 1300 से ज्यादा रही। इनमें 700 से ज्यादा मरीज बुखार और सर्दी-जुकाम से पीड़ित थे।
आपको बता दें कि दो दिनों की गर्मी व उमस के बाद बृहस्पतिवार की शाम हुई बारिश ने लोगों को राहत दी। बारिश से तापमान में भी एक डिग्री गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि 26 अगस्त तक जिले में बारिश का दौर जारी रह सकता है। दिल्ली सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है लेकिन जिले में पानी की एक बूंद भी नहीं बरसी थी। बृहस्पतिवार की सुबह तो उमस ने लोगों को खासा परेशान किए रखा। एक तो हवा नहीं दूसरे गर्मी से लोग पसीना-पसीना होते रहे। शाम को मौसम ने करवट बदली और पांच बजे के करीब गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। जीटी रोड सहित नगर के कई मोहल्लों में और सड़कों पर जलभराव हो गया। जबकि कीचड़ में भी लोग फिसलते रहे।
इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान बुधवार के 34 की अपेक्षा 33 और न्यूनतम 27 की जगह 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कंदवा बारिश से खुश किसानों ने इसे धान की फसल के लिए संजीवनी बताया। कहा कि धान की फसल के रोगमुक्त होने की संभावना काफी बढ़ गई है। गर्मी से धान की फसलों में रोगों का प्रकोप बढ़ रहा था। ऐसे में बारिश से इनके समाप्त होने की संभावना काफी बढ़ गई है। किसान अंजनी सिंह, कामेश्वर राय, देवेंद्र राय ने बताया कि बारिश से किसानों के धान की फसल में लग रहे झुलसा रोग व तनाछेदक कीटों से धान की फसल छुटकारा मिल जाएगा।
राज्य कृषि व मौसम विभाग के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 अगस्त तक जिले के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
वही बरसात के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव और संक्रमण बढ़ने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में पहले करीब 1000 मरीज आते थे। बृहस्पतिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 1300 पार हो गया। इमरजेंसी में करीब 70 से 80 मरीज रोज पहुंच रहे हैं। इसमें बुखार, सर्दी-जुकाम, पेट दर्द, डायरिया के पीड़ितों की संख्या ज्यादा है।
इस संबंध में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के ईएममो डॉ संजय कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ी है। इन दिनों खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*