जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अति प्राचीन दुर्गा मंदिर पर सप्तमी की रात्रि में हुआ दीपदान, लोगों ने छोड़ी अपनी एक बुराई

यहां पर मौजूद लोगों द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा अपनी एक बुराई की आहुति भी  देने का निश्चय लिया किया गया और सभी श्रद्धालुओं ने अपनी एक बुराई छोड़ने का मां दुर्गा के सामने प्रतिज्ञा की।
 

दुर्गा मंदिर पर दीपदान का आयोजन

हर साल होता है आयोजन

गायत्री परिवार करता है आयोजन में सहयोग

चंदौली के जिले के बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम सभा में स्थित अति प्राचीन दुर्गा मंदिर पर दीपदान  का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की माताओं, बहनों एवम् श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों से पांच-पांच दीपों को लाकर दान दिया गया।
आपको बता दें कि हर साल नवरात्रि की सप्तमी के दिन यह आयोजन होता है। इस साल भी चैत के नवरात्रि के सप्तमी के दिन रात्रि में दुर्गा जी की प्राचीन मंदिर में दीप दान का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा शाम से ही इस दीपदान की तैयारी की। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों से पांच पांच दिए लाकर इस दीपदान में शिरकत की। साथ ही विधि पूर्वक गायत्री मंत्र के द्वारा पूजन प्रारंभ किया गया।

durga Mandir
 इसमें सभी देवी एवं देवताओं का रात्रि में आह्वान करने के साथ ही साथ श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए दीपकों को जलाकर अपनी ओर से सहयोग किया गया। जिसके प्रकाश से पूरा मंदिर परिसर लौकिक ज्योति से प्रकाशमान हो गया और इसकी एक अलग छवि देखने को मिली।
यहां पर मौजूद लोगों द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा अपनी एक बुराई की आहुति भी  देने का निश्चय लिया किया गया और सभी श्रद्धालुओं ने अपनी एक बुराई छोड़ने का मां दुर्गा के सामने प्रतिज्ञा की।

durga Mandir
 उसके बाद सभी माता बहनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा विधिपूर्वक पूजन करने के साथ मां दुर्गा की आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान मंदिर के पुजारी राधे तिवारी, विनोद तिवारी, ग्राम प्रधान गौतम तिवारी, छोटे लाल तिवारी, कन्हैया मिश्रा, शंभू नाथ मिश्रा, अखिलानंद तिवारी, हर्षित तिवारी, आयुष तिवारी, अखिल तिवारी तथा गायत्री परिवार से बच्चा बाबू एवं अनिल सहित अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

durga Mandir

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*