सैयदराजा क्षेत्र में केवल दो जगहों पर लगेगी दुर्गा प्रतिमा, ये हैं आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के लिए अभी तक मात्र दो पूजा समिति के लोगों द्वारा मूर्ति स्थापित करने की परमिशन कार्यवाही की गई है।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र में लगभग 27 और 3 मूर्तियों का स्थापना प्रतिवर्ष की जाती हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा परमिशन लेकर मूर्ति स्थापना करने की गाइड लाइन के अनुसार अभी तक सैयदराजा थाना क्षेत्र के 2 जगहों से सैयदराजा थाना प्रभारी से मूर्ति स्थापित करने का परमिशन मांगा गया है। सैयदराजा थाना प्रभारी ने इन दोनों पूजा समितियों को मूर्ति स्थापित करने के लिए परमिशन प्रदान कराने के लिए एसडीएम के यहां प्रस्तुत कर दिया है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए प्रतिमा स्थापित करने के लिए मात्र 2 पूजा समितियों द्वारा परमिशन की कार्यवाही की गई है जो कि धरौली चौकी क्षेत्र से और एक थाना क्षेत्र में है ।शेष पूजा समितियों द्वारा अभी भी किसी प्रकार की परमिशन की प्रक्रिया नहीं की गई है । इससे लगता है कि मात्र क्षेत्र में दो ही जगहों पर दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*