फार्मासिस्ट दुर्गेश सिंह की इलाज के दौरान हुई मौत , जिला अस्पताल में भी शोक की लहर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिला चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट दुर्गेश सिंह की इलाज के दौरान एपेक्स हॉस्पिटल में मौत हो गई है।
बताते चलें कि पंडित कमलापति जिला संयुक्त चिकित्सालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात दुर्गेश सिंह की बीमारी के इलाज एपेक्स में चल रहा था। जिनकी हालत गंभीर होने के बाद से ही लगाता उनकी हालात बिगड़ती चली गयी । इसके बाद आज भोर में उनकी मौत हो गई।
इसकी सूचना जैसे ही जिला अस्पताल व परिजनों में शोक छा गया। लोग रोने लगे।
इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला महामंत्री चीफ फार्मासिस्ट रमाकांत यादव ने बताया कि दुर्गेश सिंह की बीमारी के दौरान एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां मौत हो गई है। उनकी मौत से विभाग अतुलनीय क्षति हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*