ट्रक की टक्कर से 12 फीट गहरे गड्ढे में गिरा ई-रिक्शा, चालक ने ई-रिक्शा से कूदकर बचाई अपनी जान

चंदौली जिले के सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दोपहर में सब्जी लादकर अमड़ा जा रहे ई-रिक्शा को कुसी गांव के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में ई-रिक्शा सड़क किनारे करीब 12 फीट गड्ढे में पलट गया। चालक ने ई-रिक्शा से कूदकर अपनी जान बचाई। इस प्रयास में वह घायल हो गया। उसे राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया।

अमड़ा गांव निवासी राजन (25) ई-रिक्शा पर सब्जी लादकर अमड़ा स्थित अपने दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में कुसी गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। इससे ई-रिक्शा सड़क किनारे करीब 12 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। इससे ई-रिक्शा पर लदी सब्जी बर्बाद हो गई। चालक राजन ने कूदकर जान बचाई। हालांकि इस प्रयास में वह घायल हो गया। उधर, ट्रक चालक ने कंदवा थाने में वाहन खड़ा कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि दोनों पक्ष में सुलह-समझौते की बात चल रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*