चंदौली में प्रेम व सद्भाव के साथ मनायी गयी ईद उल अजहा, दिनभर चला बधाई देने का सिलसिला
बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार,
हर कस्बे में पुलिस रही सतर्क
समाज के लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगा कर दी बधाइयां
चंदौली जिले में सोमवार को विभिन्न इलाकों में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया। सबसे पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा किया। इसके बाद एक दूसरे के गले लगकर त्योहार की बधाई दी।
इस दौरान लोगों में त्योहार को लेकर उमंग देखते बन रहा था। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अफसर और अधीनस्थ लोग भी मुस्तैद दिखे। साथ लोगों को आपसी भाई चारा बनाए रखने का सुझाव दिया।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा के त्योहार पर नमाज अदा किया। इसके बाद एक दूसरे के गले लगाकर बधाई दी। इसी प्रकार मुगलसराय, सैयदराजा, कमालपुर, चकिया, बबुरी, दुलहीपुर, पड़ाव, धानापुर, सकलडीहा, शहाबगंज, शिकारगंज, चंदौली बाजार, जगदीशसराय, बसिला, डिग्घी, मुस्तफापुर सहित विभिन्न इलाकों में ईद उल अजहा का त्योहार लोगों ने धूमधाम से मनाया।
चंदौली के पीडीडीयू नगर पालिका, नगर पंचायत चंदौली, नगर पंचायत सैयदराजा और नगर पंचायत चकिया में ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर अफसर काफी सतर्क रहे। लोगों ने मस्जिदों के पास साफ-सफाई के साथ ही पानी के टैंकरों की व्यवस्था किया था। वहीं पुलिस प्रशासन के लोग भी मस्जिदों के पास मौजूद रहे।
खासकर कुर्बानी को लेकर भी गाइड लाइन का पालन करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों से सहयोग करने की अपील किया। कहा कि पर्व को अकीदत के साथ मनाया जाए और खासकर साफ-सफाई को लेकर सहयोग करें। साथ ही कुर्बानी के बाद अवशेष को चिह्नित स्थल पर निस्तारित किया जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*