जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में भी ईदगाह व मस्जिदों में अदा की गयी ईद उल फितर की नमाज

मस्जिद ईदगाह में नमाज अदा करने वाले मुस्लिम बंधुओं की काफी भीड़ रही। ईद पर आपसी भाईचारा और सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।
 

चंदौली जिले सैयदराजा कस्बे व आसपास के क्षेत्र के मस्जिदों व ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। हर  मस्जिदों व ईदगाह में किसी की नमाज ना छूटने पाए इसके लिए समय में परिवर्तन किया गया था। जामा मस्जिद में 8.15 बजे,  पुरानी टंकी स्थित ईदगाह में  8.15  और पुराने ईदगाह में 8 बजे नमाज अदा की गई ।

बताया जा रहा है कि नमाज के बाद देश में अमन चैन की दुआएं की गई। मुल्क की सलामती के लिए एक साथ हजारों हाथ उठे। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं मुस्लिम बंधुओं को हिंदू भाइयों ने भी गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। हर मस्जिदों व ईदगाह  के  पास सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

मस्जिद ईदगाह में नमाज अदा करने वाले मुस्लिम बंधुओं की काफी भीड़ रही। ईद पर आपसी भाईचारा और सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।

ईद की नमाज अदा करने के बाद घरों में सेवई सहित अन्य व्यंजन खाने खिलाने का दौर शुरू हो गया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मुस्लिम बंधुओं ने अपने स्वजनों को सेवई और विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाकर आपस में खुशियां बांटी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*