सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पति की हुई पिटाई, देखें वीडियो
Updated: May 13, 2023, 15:25 IST

चंदौली जिले में मतगणना स्थल के बाहर सैयदराजा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर बवाल हो गया। यह बवाल इतना बड़ा कि पूर्व चैयरमैन की कार को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
देखें वीडियो - https://twitter.com/chandaulinews/status/1657321256298102785?t=UxWulLp9i3eR2-1kbFSj7g&s=19

मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी इशरत खातून के पति एकलाक की जमकर पिटाई कर दी गई है। एकलाक को कई लोगों ने अपने चंगुल में फंसा कर पीटने लगे। हालांकि वह खुद को घिरता देख किसी तरह भीड़ से बचकर भाग निकले।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि मुंह बांधे लोग किस तरह से उनको जमीन पर पटक पीट रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*