जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्य संपन्न, समझायी गयी जिम्मेदारियां

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आज दिनांक 17 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के प्रशिक्षण का विधिवत समापन हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चला। इस अवसर पर 15 मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान कार्मिकों को चुनाव की प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर
 
चंदौली में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्य संपन्न, समझायी गयी जिम्मेदारियां

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में आज दिनांक 17 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के प्रशिक्षण का विधिवत समापन हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चला। इस अवसर पर 15 मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान कार्मिकों को चुनाव की प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने बताया कि सबसे पहला कार्य आप का होगा। 25 अप्रैल को ससमय उपस्थित होकर हस्ताक्षर बनाकर सम्बंधित ब्लाक पर जाकर बूथ से मतदेय स्थल पर चुनाव की सामग्री प्राप्त करेंगे तथा प्रपत्र 41 क की सामग्री सूची को थैले से निकाल कर प्राप्त सामग्री को मिलान करेंगे, जिसमें निर्वाचन सूची, मतपत्र, अमिट स्याही तथा प्रत्याशी के सूची व चुनाव चिन्ह को मिले मतपत्र से मिलान कर लेंगे। यह भी सुनिश्चित करना है कि निर्वाचक नामावली में कोई त्रुटि न हो और कोई पेज सादा न हो।

चंदौली में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्य संपन्न, समझायी गयी जिम्मेदारियां

इस निर्वाचक नामावली की चार प्रति मिलेगी। जिसमे से एक प्रति को मतदाताओं के अवलोकन हेतु व्यवस्थित जगह चस्पा करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रत्याशी के प्रचार सामग्री कही भी न दिखे। मतदेय स्थल के 100 मीटर की परिधि में कोई भी कार्यालय या प्रचार सामग्री कही भी दिखाई न दे।

प्रशिक्षकों के द्वारा चैलेंज वोट निविदत्त मत तथा प्रथम द्वितीय तृतीय मतदान कार्मिकों को उनके कार्यों का बोध कराया गया। साथ ही मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी, विजिटर सीट तथा सांविधिक व असंविधिक लिफाफे के बनाने के तरीके बताए गए।

इसके बाद मतपेटी को सील करने की विधि को विधिवत बताया गया।

इस अवसर पर योगेश सिंह, राजकिशोर सिंह, राजेस्वर सिंह, राजमन, कृष्ण मुरारी सिंह, अजय झा, चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद सिंह के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यमूर्ति ओझा ने किया। इस अवसर पर बीएसए भोलेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली डॉ बिनोद राय, डीसी सहित जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*