मनमाने तरीके से लग रहे हैं बिजली के खंभे, सिक्स लेन के निर्माण में आ रही मुश्किल
सड़क और नाले के बीच बिजली का पोल
मनमाने अंदाज में लग रहा है पोल
पोल दे रहे दुर्घटना को दावत
बिजली विभाग के अनुसार पड़ाव से गोधना तक फोर व सिक्स लेन मार्ग पर बिजली लाइन बदलने के लिए छह करोड़ रुपये एक निजी कंपनी को दिये गए हैं। सिक्स लेन निर्माण के दौरान नाले से पहले पोल लगाए गए । लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से लापरवाही देखने को मिल रही है। पड़ाव से करवत तक नाले के उस पार बिजली के पोल गाड़े गए हैं। लेकिन करवत से चंधासी तक नाले के इस पार पोल गाड़ दिया गया है। इससे आने वाले समय में दुर्घटनाएं हो सकती है।
स्थानीय निवासी विजय पटेल, विनोद यादव, चितरंजन सोनकर, डा आर के शर्मा, दिलीप वर्मा, अनील वर्मा आदि ने पोल को नाले के उसपार करने की मांग की है। कहा कि इस मार्ग पर प्रतिदिन 1200 तो केवल ट्रकों का ही आवागमन होता है। अगर सड़क पर पोल रहेगा तो दुर्घटना हो सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*