सैयदराजा में जल्द दूर होगी बिजली की समस्या, चेयरमैन की पहल से निकला रास्ता
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में लगातार विद्युत ट्रिपिंग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सवैया पावर हाउस पर जाकर स्थिति का जायजा लिया ।
बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत वासियों की समस्या को देखते हुए सैयदराजा चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने सवैया फीडर पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो पता चला कि सैयदराजा नगरपंचायत उत्तरी बाजार की विद्युत सप्लाई बगही पावर हाउस से चल रहा है और दक्षिणी बाजार की सप्लाई सवैया फीडर से चल रहा है जिसके कारण उत्तरी बाजार में ट्रिपिंग ज्यादा हो रही थी लेकिन अब फीडर की क्षमता बढ़ने के कारण अब इस समस्या से निजात मिल जाएगी ।
वही इस संबंध में उन्होंने जब अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से बात की तो उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उत्तरी बाजार की बिजली को बगही से जोड़ा गया हैं जिसके कारण शिकायत मिल रही थी लेकिन यहां क्षमता बढ़ा दी गई है और अब निर्बाध रूप से नगर पंचायत को सप्लाई दी जाएगी। जैसे ही रेलवे विभाग से मिली एनओसी के बाद उत्तरी और दक्षिणी बाजार की सप्लाई को सैयदराजा सब स्टेशन बनाकर नगर पंचायत को नगरी क्षेत्र से हिसाब से विद्युत दी जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र को उससे अलग कर दिया जाएगा।
इस संबंध में सैयदराजा चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि बहुत जल्द ही विद्युत समस्या को दूर करने का प्रावधान चल रहा है जैसे ही रेलवे लाइन के नीचे से अंडरपास बनाकर विद्युत सप्लाई शुरू की जाती है नगर पंचायत के समय अनुसार विधुत मिलना शुरू हो जाएगी और इस पावर हाउस को सब स्टेशन सैयदराजा बना दिया जाएगा जिसके लिए बिजली विभाग से कार्य कर रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*