जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आपातकालीन नागरिक सुरक्षा की समीक्षा की मीटिंग, 12 सेवाओं के कमांडिंग अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

अपर जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा सभी कमाण्डिग आफिसर को उपने दायित्वों को निर्वहन करने हेतु योजना बनाने एवं अपने कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
 

कलेक्ट्रेट सभागार में नागरिक सुरक्षा विषय पर बैठक का आयोजन

आपातकाल और हवाई हमलों से निपटने की तैयारियों पर हुआ मंथन

आमजनमानस को जागरूक करने पर जोर

चन्दौली जिले में आज दिनांक 29 मई 2025 को आपात काल एवं हवाई हमले से नागरिक सुरक्षा पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर में आमजनमानस की रक्षा हेतु नागरिक विभाग के कमाण्डिग ऑफिसर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।

आपको बता दें कि बैठक का संचालन सहायक उप नियंत्रक(व. वे.) नागरिक सुरक्षा वाराणसी/पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व)/प्रभारी नागरिक सुरक्षा की अध्यक्षता में हुयी। सहायक उपनियंत्रक(व. वे.) द्वारा उपस्थित सभी 12 सेवाओं के कमाण्डिग आफिसर को आपातकाल से निपटने हेतु उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया।

review meeting

योगेश कुमार श्रीवास्तव सहायक उपनियंत्रक(व./वे.) द्वारा उक्त सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने हेतु समय निर्धारित कर अवगत कराने के लिए अनुरोध किया गया जिससे कि आपजनमानस प्रशिक्षित हो सके।  अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) चन्दौली द्वारा सभी कमाण्डिग आफिसर को उपने दायित्वों को निर्वहन करने हेतु योजना बनाने एवं अपने कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।  मुख्यरूप से जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली को निर्देशित किया गया कि एक योजना बनाकर सभी शिक्षको को प्रशिक्षत कर विद्यालय के बच्चो को प्रशिक्षित किया जाये। साथ एन0डी0एम0के साईट पर अपने-अपने विभागों के संसाधनों को उल्लेखित करने हेतु निर्देशित किया गया।

review meeting

इस बैठक में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, स0सम्भागिय अधिकारी,लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद्, भारत संचार निगम के अधिकारी, सभी पेट्रोलियम के अधिकारीगण एवं नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*