जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पॉलिटेक्निक में प्रधानाचार्य एमपी सिंह सहित 2 और कर्मचारियों को दी गईं भावभीनी विदाई

इस विदाई समारोह में अध्यापकों ने बताया कि इतने सालों से आप लोगों के साथ काम करते हुए कब समय बीत गया। कुछ समय का पता ही नहीं चला। आप लोगों की याद हमेशा चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में एक यादगार बनकर रहेगी।
 

चंदौली पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप सिंह हुए सेवानिवृत्ति

अब होंगे नए प्रधानाचार्य पवन कुमार

रिटायर होने वाले लोगों को दी गयी विदाई

चंदौली जिले के चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रहे प्रधानाचार्य पद पर महेंद्र प्रताप सिंह का कार्यकल दिनांक 31 जुलाई दिन सोमवार  को  समाप्त गया हो गया। सभी कर्मचारियों और अध्यापकों ने  भावभीनी विदाई देकर उनकी सेवाओं को याद किया गया। विदाई के समय सभी अध्यापकों के आंखें नाम हो गईं थीं। अध्यापकों ने बताया कि सर आपकी कमी हमेशा चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज को खलती रहेगी।

MP Singh in Polytechnic

MP Singh in Polytechnic

बताते चलें कि 2017 से प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत महेंद्र प्रताप सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई दिन रविवार को समाप्त हो गया और अध्यापकों के द्वारा उनका विदाई समारोह रखा गया था, जिसमें उनको भावभीनी विदाई दी गई।जिसमें अध्यापकों के द्वारा उनको अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

MP Singh in Polytechnic

बताया गया कि प्रधानाचार्य के साथ-साथ चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में वर्षों से सेवा दे रहे लिपिक पद पर उमाशंकर राय और चतुर्थ श्रेणी पर कार्यरत चौथी प्रसाद भी सेवानिवृत हो गए। इन लोगों के सेवानिवृत होने पर सभी अध्यापकों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई और अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

 

 इस विदाई समारोह में अध्यापकों ने बताया कि इतने सालों से आप लोगों के साथ काम करते हुए कब समय बीत गया। कुछ समय का पता ही नहीं चला। आप लोगों की याद हमेशा चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में एक यादगार बनकर रहेगी।

MP Singh in Polytechnic

वहीं पर नए प्रधानाचार्य के रूप में  प्रवक्ता पवन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहां पर मौजूद अध्यापकों ने  परमेश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी लोग  सदैव निरोगी स्वस्थ एवं दीर्घायु रहे। इस मौके पवन, रामभवन, टी एन पी पाठक, मुनीर, राजेश, शैलेंद्र, श्यामसुंदर एवम सभी अध्यापक मौजूद रहे।

MP Singh in Polytechnic

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*