जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रतापपुर में जलनिकासी पर कब्जा, 25 परिवारों की जिंदगी बनी मुसीबत, DM से गांव के लोगों ने लगाई गुहार

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने नाबदान की नाली को बांध दिया है, जिससे करीब 25 परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 

गांव के दबंगों ने नाली को जबरन किया बंद

रास्ता बना गंदे पानी का तालाब

संक्रमण और मच्छरजनित रोगों का खतरा मंडराया

जलभराव को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

DM चंद्रमोहन गर्ग ने दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन

चंदौली जनपद के प्रतापपुर गांव में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से मुलाकात की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने नाबदान की नाली को बांध दिया है, जिससे करीब 25 परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए पीड़ितों ने डीएम से जल्द कार्रवाई की मांग की।

दबंगों पर लगाया जलनिकासी रोकने का आरोप

आपको बता दें कि गांव निवासी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कृष्णाशंकर, कर्मवीर सिंह और चंदन सिंह नामक दबंगों ने नाली की निकासी रोक दी है, जिससे पूरे मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन गई है। शिव मंदिर जाने के रास्ते में अब नाबदान का गंदा पानी बह रहा है, जिसे पार कर लोगों को मंदिर तक पहुंचना पड़ता है।

जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गांव की आराजी संख्या 400 में एक पोखरी है, जहां नाली का पानी जाकर गिरता था। लेकिन अब कुछ लोगों द्वारा नाली के मार्ग को जबरन बांध देने से पानी पोखरी तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे गली-मुहल्लों में जलभराव हो गया है।

बीमारी का खतरा

ग्रामीणों ने चिंता जताई कि लगातार जलभराव से मच्छरजनित व संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि जब इस समस्या के समाधान के लिए दूसरे पक्ष से नाली खोलने की गुजारिश की गई, तो उन्होंने आक्रोश और धमकी से जवाब दिया, जिससे टकराव की स्थिति बन गई।

डीएम ने दिया जांच व त्वरित कार्रवाई का आश्वासन

डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनते हुए मामले की जांच और त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द मौका मुआयना कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस शिकायत के दौरान प्रतिनिधिमंडल में विनोद उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, पंकज सिंह, सौरभ सिंह, मोनू उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, जगनारायण सिंह और अनिल उपाध्याय समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*