जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

EVM जागरूकता के लिए LED वैन को DM ने दिखायी हरी झंडी, इस तरह करेगी प्रचार

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में ईवीएम और वीवी पैट के प्रति जागरूकता के लिए चलाए जा रहे एलईडी वैन को आज जिलाधिकारी चन्दौली संजीव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर चकिया तहसील के लिए रवाना किया।
 

ईवीएम को लेकर मतदाताओं में रहती हैं भ्रांतियां, प्रचार प्रसार से मिलेगा फायदा

चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में ईवीएम और वीवी पैट के प्रति जागरूकता के लिए चलाए जा रहे एलईडी वैन को आज जिलाधिकारी चन्दौली संजीव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर चकिया तहसील के लिए रवाना किया।
    

इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि आम मतदाताओं में ईवीएम और वीवी पैट को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। मतदाताओं के समक्ष ईवीएम से मतदान का डेमो प्रत्यक्ष रूप से दिखाकर मतदाताओं को यह बताया जाएगा कि आपने जिसके पक्ष में मतदान किया है, उसे ही आपका वोट गया है। यह एलईडी वैन उनकी भ्रांतियों को दूर करने के लिए रवाना किया गया। 

EVM Aeareness LED Van

बताया जा रहा है कि यह एलईडी वैन प्रत्येक विधानसभा के प्रमुख बाज़ारों, चट्टी चौराहों पर लोगों को जागरूक करेंगी और लोगों को यह समझाने की कोशिश करेगी की यह मशीन निष्पक्ष मतदान के लिए पूरी तरह से सेफ है।

EVM Aeareness LED Van

दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने बताया कि मतदान प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। एक अच्छी सरकार और क्षेत्र के विकास के लिए मतदान जरूरी है। 01 जनवरी, 2022 को जिन लोगों की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं।
    

 इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के प्रधान सहायक जीयुत लाल, डीपी सिंह, भैयालाल, शावेज़ आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*