जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भूतपूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन-2 पेंशन रिवीजन में विसंगतियों को लेकर सांसद को घेरा

वेटरन्स एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि अबकी लड़ाई आर पार की होगी। जवान और जेसीओ रक्षा पंक्ति के रीढ़ की हड्डी माने जाते  है। वही इन रक्षकों के साथ ये वन रैंक वन पेंशन-2 की योजना सौतेला ब्यवहार है।
 

जंतर मंतर पर 69 दिन से वन रैंक वन पेंशन-2 पेंशन रिवीजन में भेदभाव को लेकर धरने पर बैठे  भूतपूर्व सैनिकों और जेसीओ की धरना समिति के आह्वान पर देश के हर जिलों के सांसदों व विधायको का घेराव करने का आह्वान किया गया था, जिसको लेकर चन्दौली जिले के भूतपूर्व सैनिकों  ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। बताया जा रहा है कि सांसद के निर्देश पर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने  सैनिकों की समस्याओं को सुना और सैनिकों से पत्रक लेकर सांसद चन्दौली को भेजने का आश्वासन  दिया। 

इस मामले में जिला अध्यक्ष विजय नारायण यादव ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन-2 पेंशन रिवीजन में तमाम विसंगतियां है। अधिकारियों की तुलना में जवानों और जेसीओ के साथ भेदभाव किया गया है। अधिकारियों ने सरकार को अंधेरे में रखते हुए अपने हित मे वन रैंक वन पेंशन-2  पास करवा लिया है। जेसीओ और जवान आहत हैं। 

 कैप्टन एस एन गुप्ता ने कहा कि ओआरओपी-2 योजना में  जेसीवो और जवानों का शोषण किया गया है। मनमाने तरीक़े से एक तरफा लाभ अधिकारियों को दिया गया है। जवान और जेसीवो मायूस हैं। 

वेटरन्स एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि अबकी लड़ाई आर पार की होगी। जवान और जेसीओ रक्षा पंक्ति के रीढ़ की हड्डी माने जाते  है। वही इन रक्षकों के साथ ये वन रैंक वन पेंशन-2 की योजना सौतेला ब्यवहार है। अब लड़ाई सीधे तौर पर जवान, जेसीओऔर अधिकारी सरकार के बीच है। सरकार अधिकारियों की बचाव करने की मुद्रा में है। इसका प्रमाण 69 दिन से धरने पर बैठे जवान और जेसीओ है। सरकार ने अभी तक बातचीत भी नहीं किया है। 

भारतीय जनता पार्टी के नेता  केएन पांडेय भी जवानों के बीच  मौजूद रहे। केएन पांडेय भी एक भूतपूर्व सैनिक भी हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सांसद जी से विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस घेराव में कई भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे। जिसमें क्रमशः कैप्टन विजय नारायण यादव, कैप्टन एस एन गुप्ता,कैप्टन मोहन, कैप्टन राजेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता वेटरन्स एसोसिएशन इंडिया मणि देव चतुर्वेदी, सूबेदार मेजर छोटे लाल गुप्ता, सूबेदार मेजर अशोक सिंह, सूबेदार  फिरोज पठान, बीपी यादव, सूबेदार गोपाल सिंह, बाबूलाल, श्याम लाल, धर्मबीर विश्वकर्मा, रत्न कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*