असम के राज्यपाल 20 जनवरी को करेंगे पूर्व सांसद आनंदरत्न मौर्य की प्रतिमा का अनावरण

चंदौली के पूर्व सांसद की यहां लग रही है मूर्ति
उद्घाटन करने आ रहे हैं राज्यपाल
20 जनवरी को होगा उद्घाटन
चंदौली जिले के संसदीय क्षेत्र से भाजपा से तीन बार सांसद रहे स्व. आनंदरत्न मौर्य की प्रतिमा का अनावरण 20 जनवरी को असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दें कि जिला पंचायत मद से चिरईगांव पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप गौराकला फूटहवानार मार्ग पर पूर्व सांसद स्व. आनंदरत्न मौर्य की स्मृति में प्रवेश द्वार और प्रतिमा लगाई गई है। जिसका अनावरण अभी तक नहीं हुआ था। पूर्व सांसद की निर्मित प्रतिमा उनके स्वरूप से भिन्न होने पर उनके बेटे कुंदनरत्न मौर्य व ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताई गई थी। लेकिन जिला पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। इस पर कुंदनरत्न मौर्य ने अब पूर्व सांसद की दूसरी हमशक्ल प्रतिमा स्थापित करवाई है। प्रतिमा अनावरण 20 जनवरी को दोपहर एक बजे होना है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।
मालूम हो कि पूर्व सांसद आनंदरत्न मौर्य का 20 जनवरी 2023 को निधन हो गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*